नोएडा, 11 फरवरी ()। थाना फेस 1 पुलिस ने सेक्टर 8 से टप्पेबाजी कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तों (1) राहुल और (2) कुलदीप कुमार को 20400 रुपए, एक मोबाइलनुमा कांच के फ्रेम, घटना मे प्रयुक्त 1 कार, एक तमंचा .315 बोर, कारतूस एंव एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों का एक साथी मौके से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
आरोपी भोले भाले लोगो को बहला फुसलाकर, पुराने मोबाईल फोन के बदले अच्छी कम्पनी का नया फोन देने/मूल्यवान वस्तुओ के बदले अत्याधिक पैसो का लालच देने /कम नकदी के बदले अत्यधिक नकदी देने का लालच देकर लोगो से धोखाधड़ी व चोरी करते रहे हैं। ये घटना के लिए पहले से रेकी करते है एवं घटना के लिये बैंको के आसपास का क्षेत्र, भागने की दृष्टि से आवागमन के सुगम रास्ते वाले तिराहे/चौराहे/बस स्टाप को चुनते हैं। यदि घटना से पीड़ित व्यक्ति या अन्य कोई इनको पकड़ने का प्रयास करता है, तो ये हथियारो से जानलेवा हमला कर देते हैं।
टी/
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।