उदयपुर में बाइक सवार की मौत, पुलिसकर्मी घायल

Tina Chouhan

उदयपुर। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में सादरा गांव में बरवाड़ा हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार ड्राइवर बाइक सवार को करीब 20 फीट तक घसीटता ले गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। पुलिस जब उन्हें समझाने पहुंची तो ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर किया।

पुलिस ने बताया कि कटार ग्राम पंचायत में जागड़ों की भागल निवासी खेमाराम गमेती का पुत्र अंबालाल दोपहर दो बजे उदयपुर शहर में मजदूरी करने जा रहा था। सायरा थाना क्षेत्र के सादरा गांव में पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद खेमाराम को 20 फीट तक घसीटते हुए ले गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी करके 40 मिनट में कार ड्राइवर को डिटेन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

मामला बढ़ते देख पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रामीणों ने रोड जाम किया हुआ था। आक्रोशित ग्रामीणों समझाइश की जा रही थी। इसी दौरान भीड़ ने पहाड़ी पर चढ़कर पथराव कर दिया। गोगुंदा थानाधिकारी श्यामसिंह को भी चोट लगी है, एक पत्थर उन्हें भी लगा। पथराव में 7 से 8 जवान घायल हुए हैं। भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। सायरा सहित गोगुंदा, केलवाड़ा का जाप्ता लगाया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Share This Article