गोगुंदा। उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के पानेर गांव में 33 केवी बिजली लाइन चोरी करते समय करंट से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों के शव खेत में कुछ ही दूरी पर पड़े मिले, वहीं पर बिजली तार भी टूटा पड़ा मिला है। सायरा थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार बीती रात करीब 2 बजे अचानक सायरा थाना क्षेत्र के पानेर गांव इलाके की लाइट गुल हो गई थी, सुबह 9 बजे तक जब बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो लोगों ने सूचना बिजली निगम को दी।
इस पर निगम के कर्मचारी 33 केवी लाइन में फाल्ट ढूंढने निकले, तब हादसे का पता चला। पुलिस ने बताया कि फॉल्ट ढूंढने निकले कर्मचारियों को खेत में बिजली लाइन के तार टूटे पड़े मिले साथ ही वहां दो युवकों के शव भी पड़े थे। शव बुरी तरह झुलसे हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों के शवों को सायरा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। दोनों ही व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों का हुलिया सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में दोनों मृतक हाई टेंशन लाइन के तार चोरी करने आए थे। दोनों के आसपास तार काटने के औजार और अन्य साधन बरामद हुए हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि मृतकों के साथ इनके अन्य साथियों के भी शामिल होने का अंदेशा है।