जयपुर। राज्य में स्कूलों में बच्चों की ड्रेस को लेकर बदलाव किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से इसे लेकर मंथन किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसकी घोषणा की है। दिलावर ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में अब बच्चों की एक जैसी यूनिफॉर्म होगी। सरकार की ओर से ऐसा करने का उद्देश्य गरीब और अमीर के फर्क को खत्म करना है। ऐसा होने के बाद बच्चों में आर्थिक स्थिति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। दिलावर ने कहा कि सरकारी स्कूल का बच्चा स्वंय को पिछड़ा हुआ मानता है।
उसे लगता है कि पैसों की कमी की वजह से वह किसी महंगे प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ पा रहा है। इस सोच के कारण बच्चा अवसाद में आ जाता है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को विकल्प दिए जाएंगे। सभी प्राइवेट स्कूल मिलकर एक जैसी ड्रेस तय करें या फिर सरकारी स्कूलों की वर्तमान यूनिफॉर्म को ही अपना लें।