जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोधपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईश्वर में आस्था और विश्वास रखने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं, भले ही इसमें समय लगे। राजे ने अपने जोधपुर दौरे की शुरूआत अजीत भवन में मीडिया संवाद से की। इस अवसर पर उन्होंने बाबा रामदेव की दशम वीर तेजाजी जयंती एवं खेजड़ली मेले पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि राजस्थान एक मजबूत, समृद्ध और सुखी प्रदेश बने।
उन्होंने बताया कि उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरूआत बाबा रामसा पीर के दर्शन से हुई थी। उन्होंने कहा कि रामसा पीर सभी के देवता हैं, और राजस्थान हम सबका परिवार है। जब सभी मजहब और जातियां मिल-जुलकर रहेंगी, तभी प्रदेश में सच्ची खुशहाली आएगी। राजे ने समाज में एकता और विश्वास बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम विश्वास नहीं रखते, जबकि हमें बाबा रामसा पीर पर अटूट आस्था है।


