सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को जालोर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पुलिसकर्मी, नर्सिंग स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। यह दौड़ हनुमानशाला स्कूल से शुरू हुई, जहां से एकता दौड़ का आगाज हुआ। जैसे ही ध्वज फहराया गया, देशभक्ति गीतों की धुन पर दौड़ शुरू हुई। प्रतिभागियों ने नारे लगाए — “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “सरदार पटेल अमर रहें”।
दौड़ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः स्कूल परिसर में संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर, पुलिस विभाग के अधिकारी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता बनाए रखने की शपथ दिलाई। संभागीय आयुक्त ने कहा, “सरदार पटेल ने भारत की एकता को सशक्त करने में जो योगदान दिया, वह हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश की एकता और अखंडता की रक्षा करनी चाहिए।” दौड़ में शामिल विद्यार्थियों और युवाओं में उत्साह देखने को मिला।
हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ दौड़ पूरी की। स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और प्रतिभागियों ने “राष्ट्र की एकता और सांप्रदायिक सौहार्द” बनाए रखने का संकल्प दोहराया। पूरे आयोजन के दौरान माहौल देशभक्ति और उत्साह से भरा रहा।


