विधानसभा में कानून व्यवस्था पर विपक्ष का हंगामा

Tina Chouhan

जयपुर। विधानसभा में मंगलवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष ने एक बार फिर सदन में हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। प्रश्नकाल में विधायक सुरेश गुर्जर के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में चोरी व डकैती के दर्ज प्रकरण को लेकर सवाल उठने के बाद तकरार बढ़ी। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के जवाब के बाद विपक्षी सदस्य असंतुष्ट नजर आए। नेता प्रतिपक्ष जूली जब इस मुद्दे पर बोलने लगे तो स्पीकर ने टोका और कहा कि यह खानपुर से जुड़ा प्रश्न है आप नहीं बोलेंगे।

इस पर जूली ने एतराज जताते हुए कहा कि महत्वपूर्ण प्रश्न है,इसलिए हम पूछेंगे। स्पीकर के टोकने पर विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। सदन में लगातार विपक्ष के हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन के कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Share This Article