जासूसी मामले पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया बहिष्कार

Tina Chouhan

जयपुर। विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल शुरू होते ही जासूसी प्रकरण पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के चलते पहले विपक्ष ने प्रश्नकाल की कार्यवाही का बहिष्कार किया। इसके बाद शून्यकाल में विपक्ष के फिर से हंगामे के चलते सदन कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित कर दी गई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में लगाए गए कैमरों पर आसन से व्यवस्था देने की मांग की। जिस पर स्पीकर देवनानी ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद वो इस पर व्यवस्था देंगे।

इस दौरान लेकिन जूली और कांग्रेस विधायक प्रश्नकाल की कार्यवाही रोककर इस पर व्यवस्था देने की मांग पर अड़े रहे। इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने लगातार वेल में आकर नारेबाजी भी की। इसके बाद कांग्रेस सदस्य कार्यवाही का बहिष्कार कर गए। इससे पहले कार्यवाही शुरू होते ही जूली ने कहा कि कैमरों के मामले में कल भी हमने अपनी बात रखी थी, संसदीय कार्य मंत्री ने भी अपनी बात रखी थी और मुख्य सचेतक ने भी अपने उदगार रखे थे।

कल जो भी वाकया हुआ और कैमरे को लेकर जो बात कही, यह हमारी निजता के अधिकार का उल्लंघन है। हम चाहेंगे कि आसन इस पर व्यवस्था दे। यह जासूसी कौन करवा रहा है, इस पर आसन को व्यवस्था देनी चाहिए उसके बाद हम कार्यवाही में सहयोग करेंगे। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि आसन ने व्यवस्था दे दी है कि प्रश्नकाल के बाद वे व्यवस्था देंगे। आसन को बाध्य नहीं किया जा सकता है। जूली ने कहा कि कैमरे लगे हुए हम कैसे बोले, आप व्यवस्था दे दो, हम पूरा सहयोग करेंगे।

आप यह बता दो कैमरे कैसे लगे, आप व्यवस्था दे दीजिए हम अपनी सीटों पर जाकर बैठ जाएंगे। विपक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि ऐसे माहौल में कोई व्यवस्था नहीं हो सकती है। प्रश्नकाल के बाद आपके सवाल की व्यवस्था दूंगा। यह कैमरे जब से भवन बने हैं तब से लगे हुए हैं, मैं किसी भी कीमत पर सदन को हाईजैक नहीं होने दूंगा। जूली ने कहा कि जब तक कैमरे नहीं हटेंगे हम कार्रवाई में भाग नहीं ले सकते हैं।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जो आसन से व्यवस्था मांग रहे हैं वही आसन का उल्लंघन कर रहे हैं, मेरा प्रतिपक्ष के सदस्यों से निवेदन है कि आसन की व्यवस्था का उल्लंघन मत करो। जूली ने कहा कि कल तो संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी कह रहे थे कि कैमरे कैसे लगे मुझे नहीं पता है। पटेल ने कहा कि विपक्ष को अपनी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए, लेकिन विपक्षी सदस्य व्यवस्था देने पर ही अड़े रहे थे। वेल में थोड़ी देर नारेबाजी के बाद कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करके चले गए।

इसके बाद शून्यकाल में विपक्षी विधायकों ने जासूसी प्रकरण पर व्यवस्था देने की मांग कर वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। सत्तापक्ष के विधायक भी अपनी सीटों पर खड़े होकर विपक्ष के रवैये पर हंगामा करने लगे। लगातार शोरगुल और हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित कर दी।

Share This Article