जयपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान ग्राम पंचायत रोयल खंडेला में यूरेनियम खनन से प्रभावितों के पुनर्वास से संबंधित सवाल उठाए गए। विधायक सुभाष मील ने पूछा कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने की क्या व्यवस्था होगी? क्या कंपनी स्थानीय क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में विकास के कार्य करवाएगी? इस पर मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि कंपनी 3 हजार करोड़ का निवेश करेगी। यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यह निवेश करेगी। इससे 1623 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और 80 फीसदी लोगों को लाभ होगा। यह संस्था सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करती है।
इसमें समय लगेगा, क्योंकि करीब दो साल तो जमीन अधिग्रहण में ही लग जाएगा।