जयपुर। नगर निगम हेरिटेज में आमेर फायर स्टेशन पर वार्ड 1 एवं 2 में आयोजित शिविर में प्राप्त 1561 आवेदनों में से 1337 प्रकरणों का शिविर में निस्तारण किया गया। अब रविवार एवं सोमवार के अवकाश के चलते शिविर आयोजित नहीं होंगे। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि आमेर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से सीवरेज की समस्या बनी हुई थी, ऐसे में लोगों ने शिविर में अपनी बात रखी।
मौके पर ही जेडीए और निगम की इंजीनियरिंग विंग को निर्देश दिए गए और लगभग तीन घंटे में ही समस्या का समाधान किया गया। इस दौरान पांच लोगों के पट्टे संबंधी कार्य का निस्तारण भी किया गया। सीवर की दो बड़ी समस्याओं का हल आमेर में खटीकों के मोहल्ले और छतरी के सामने निगम ने सुपर सकर मशीन और अन्य संसाधनों से तत्काल कार्य शुरू किया और सीवर से मलबे को निकालकर पानी को बाहर निकाला गया।
आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से शनिवार को सांगानेर जोन स्थित घनश्याम बकरेड स्टेडियम में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जन्म, मृत्यु, विवाह के पंजीकरण के लिए प्राप्त सभी 83 आवेदनों का मौके पर निस्तारण कर प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसी प्रकार स्वनिधि योजना के सात आवेदन, पीएम स्व निधि योजना के तहत 58 प्रकरण प्राप्त हुए। जन आधार के 20 प्रकरण एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण की 15 सूचनाएं मिलीं।