राजसमंद में नगर पालिका आमेट द्वारा अधिशाषी अधिकारी शंकरलाल रैगर के निर्देश पर “शहर सेवा अभियान” के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर पालिका, जलदाय विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, समेकित बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग ने मिलकर मौके पर समस्याओं को सुनकर 169 का निराकरण किया और लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया। इस दौरान समाजसेवी चत्तर डांगी भी उपस्थित रहे।