जयपुर। शहरी सेवाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने शहरी सेवा शिविरों का फॉलोअप चरण आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। स्वायत्त शासन विभाग ने नवंबर के प्रथम सप्ताह में सात दिन तक फॉलोअप शिविर लगाने का प्रस्ताव तैयार कर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को स्वीकृति के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार ये शिविर प्रत्येक नगर निकाय के कार्यालय परिसर में ही आयोजित किए जाएंगे, ताकि नागरिकों को अतिरिक्त आवागमन की परेशानी न हो।
इन फॉलोअप शिविरों में उन्हीं सेवाओं से संबंधित आवेदनों पर कार्य किया जाएगा, जो पूर्व में लगाए गए शहरी सेवा शिविरों के दौरान प्राप्त हुए थे या लंबित हैं। इन फॉलोअप शिविरों में भी शहरी सेवा शिविर की सभी छूटें लागू होंगी। इसका अर्थ है कि नागरिक पूर्ववत शुल्क, जुर्माना माफी एवं अन्य रियायतों का लाभ उठा सकेंगे। विभाग का उद्देश्य है कि पिछली बार किसी कारणवश सेवा से वंचित रह गए नागरिकों को इस बार पूरा लाभ मिल सके और शहरी क्षेत्र में सेवा वितरण व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके।


