उत्तराखंड स्थापना दिवस पर लकी ड्रा में इलेक्ट्रिक कार जीती गई

Jaswant singh

उत्तराखंड के रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत राज्य कर विभाग की ‘बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना के तहत आयोजित मेगा लकी ड्रा से हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ड्रा निकालकर विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने प्रथम पुरस्कार के रूप में इलेक्ट्रिक कार जीती। मुख्यमंत्री धामी ने दोनों विजेताओं को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि यह योजना ईमानदार करदाताओं और उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अभिनव कदम है।

इलेक्ट्रिक कार से माइक्रोवेव तक पुरस्कारों की बरसात इस मेगा लकी ड्रा में कुल 1888 विजेताओं का चयन किया गया। इनमें 2 विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार, 16 को कार, 20 को स्कूटर, 50 को मोटरसाइकिल, 100 को लैपटॉप, 200 को स्मार्ट टीवी, 500 को टैबलेट और 1000 विजेताओं को माइक्रोवेव समेत कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बताया गया कि योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिल लेने के लिए प्रेरित करना और व्यापार में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस नवोन्मेषी योजना से राज्य के राजस्व संग्रहण में नई ऊर्जा आई है।

अब तक योजना के तहत 6 लाख 50 हजार बिल अपलोड किए जा चुके हैं, जिनमें 263 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति मजबूत हुई है, बल्कि राज्य की राजस्व प्राप्ति में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनी है और व्यापारियों के लिए भी उपयोगी साबित हो रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘Ease of Doing Business’ और वार्षिक व्यापार सुधार कार्य योजना के तहत निवेश और उद्यमिता के लिए अनुकूल माहौल बना रही है। साथ ही वित्तीय प्रबंधन में मितव्ययिता और संसाधनों के कुशल उपयोग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने आम जनता से अपील की कि वे हर खरीदारी पर बिल अवश्य लें और लेनदेन को पारदर्शी बनाकर राज्य के विकास में सक्रिय योगदान दें।

उन्होंने कहा कि ईमानदार कर भुगतान और पारदर्शी व्यापार व्यवस्था से उत्तराखंड को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform