उत्तरकाशी में डंपर दुर्घटना में चालक की मौत

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला अंतर्गत नौगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में तड़के एक अनियंत्रित डंपर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में केवल चालक था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पुलिस चौकी नौगांव से उनकी रेस्क्यू टीम को सूचना मिली कि तड़के लगभग चार बजे एसडीआरएफ पोस्ट से 5 किलोमीटर दूर, एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक अनिल आर्य के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंची।

उक्त वाहन नौगांव के पास लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति (चालक) सवार था। उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। यदुवंशी ने बताया कि एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक का शव खाई से निकालकर रोड हैड तक लाया गया।

Share This Article