महिला अधिकारी के अत्याचार से परेशान वीडीओ ने आत्महत्या की

Tina Chouhan

जयपुर। नारायण विहार थाने में महिला अधिकारी के टॉर्चर से परेशान होकर वीडीओ के सुसाइड करने के मामले में मृतक के परिजनों ने केकड़ी पंचायत प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। खुलास हुआ है कि सरपंच समेत कई अन्य अधिकारी उसे गैर कानूनी तरीके से अवैध भुगतान करने के लिए दबाव बना रहे थे। थानाप्रभारी गुंजन सोनी ने बताया कि 27 अक्टूबर को ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) प्रवीण कुमावत दीपावली पर छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। बाजार से नई रस्सी खरीद कर लाया था, उसी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शनिवार रात मामला दर्ज कराया। कमरे में फंदे से लटका मिला28 अक्टूबर को सुबह प्रवीण को वापस ड्यूटी पर वापस जाना था। सुबह करीब 8 बजे परिजन उनको जगाने के लिए पहुंचे तो कमरे में पहुंचे तो प्रवीण फंदे से लटके हुए थे। सूचना पर नारायण विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है।

कई माह से था परेशानमृतक प्रवीण के भाई अशोक कुमावत का कहना है कि प्रवीण पिछले कुछ माह से परेशान चल रहा था। ग्राम पंचायत सरपंच, उसका बेटा और खण्ड अधिकारी की ओर से ग्राम पंचायत में किए गए काम के अवैध भुगतान के लिए साइन करवाने का दबाव बना रहे थे। अवसाद में आकर भाई प्रवीण ने अपना त्यागपत्र वॉट्सऐप के जरिए अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी को भेजा था।

Share This Article