आबू पर्वत (Mount Abu) गुरूवार 2 अक्टूबर। आर्य समाज की स्थापना के 150 वे वर्ष तथा स्मृति शेष, स्वामी धर्मानन्द सरस्वती की 88 वीं जन्मतिथि के अवसर पर स्वामी जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए सात एकड़ भूमि पर आर्ष गुरूकुल महाविद्यालय आबू पर्वत के नूतन प्रकल्प ‘स्वामी धर्मानन्द विद्यापीठ’ का शिलान्यास गुजरात में किया गया।