सड़क पर गेहूं समेट रहे 4 लोगों को वाहन ने रौंदा

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor
1 Min Read

धार, 11 अप्रैल ()। मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब सड़क पर गिरे गेहूं को कुछ लोग समेट रहे थे। तभी एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में पिता पुत्र भी शामिल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात को मुन्ना लाल लोधा अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं भरकर बेचने राजगढ़ की तरफ जा रहा था, वह इंदौर अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर आगे बढ़ रहा था तभी ट्रैक्टर ट्रॉली से गेहूं सड़क पर गिरने लगा।

गेहूं को समेटने के लिए मुन्ना लाल ने अपने बेटे नवदीप को फोन किया और वह मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंच गया। पिता-पुत्र और दो अन्य लोग गेहूं समेट रहे थे, तभी एक आयशर वाहन आया और उसने चारों को रौंद दिया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। यह हादसा सरदारपुर थाना क्षेत्र में हुआ। आयशर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

एसएनपी/

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article