भारत के वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग में गोल्ड मेडल जीते

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

बीजिंग। भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन में आयोजित स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता है। 22 साल के वेलकुमार ने पुरुष सीनियर 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसी के साथ ही वह भारतीय वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। इससे पहले 500 मीटर स्प्रिंट में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था, जो भारत का पहला सीनियर मेडल था। जूनियर कैटेगरी में कृष शर्मा ने 1000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड जीतकर डबल गोल्ड दिलाया। इन सफलताओं से भारतीय स्केटिंग को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिली है।

Share This Article