जयपुर। राजस्थान में रविवार को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 5 लाख 11 हजार 610 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 4 लाख 14 हजार 77 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 97 हजार 533 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा में राज्यभर में 80.94 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। राजधानी जयपुर जिले में कुल 93 हजार 590 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 72 हजार 416 ने परीक्षा दी। इस तरह जयपुर में उपस्थिति 77.38 प्रतिशत रही, जो राज्य के औसत से कुछ कम रही।
लंबी दूरी तय करने वाले हुए परेशान जानकारी के अनुसार सुबह से ही अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्रों की ओर पहुंचना शुरू हो गया था। कई अभ्यर्थी अपने गृह जिलों से रातभर यात्रा करके जयपुर और अन्य शहरों में पहुंचे। हालांकि निजी बस संचालकों की हड़ताल के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। परिवहन की सीमित सुविधा के कारण अनेक स्थानों पर लंबी दूरी तय करने में देरी हुई। शहर के विभिन्न हिस्सो खासकर सिंधी कैंप बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुख्य मागार्ें पर सुबह से ही भीड़ दिखाई दी।
कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई हुई। फिर भी अधिकांश अभ्यर्थियों ने समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा दी। प्रशासन और पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रोडवेज में परीक्षार्थियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने कई रूट्स पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया है।


