किशनबाग में मृत जरख की तस्वीरें और वीडियो हुए वायरल

1 Min Read

जयपुर। किशनबाग के आस-पास जरख का शव मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे अपने कब्जे में लिया। उसके मुंह सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर सेही के कांटे लगे मिले। वन विभाग के रेंजर राघवेन्द्र राठौड़ ने बताया कि इन कांटों से जरख घायल हो गया था। जरख के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में शरीर में अन्य किसी चोट के निशान नहीं मिले। दूसरी ओर वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि किसी वन्यजीव को इस तरह से बांधना गलत है। जबकि वह घायल था। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोग एक जरख को रस्सी से बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस दौरान डंडे से उसका मुंह भी दबाते हुए दिखे। इस दौरान जरख आवाज करता दिखाई दिया। कहा जा रहा है कि ये इसी जरख का वीडियो है, हालांकि दैनिक नवज्योति इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Share This Article