जयपुर। राशन दुकानों के सम्बन्ध में जिला स्तर पर सतर्कता समितियों में विधायकों को अध्यक्ष बनाने का मुद्दा शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने विधानसभा में उठाया। निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने मामला उठाते हुए शिव विधानसभा क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकान को लेकर प्रश्न किया। भाटी ने कहा कि क्या सरकार की कोई मंशा है कि स्थानीय समिति जो वहां पर है वहां इसका प्रमुख होगा विधायक होगा। जैसा कि प्रदेश की समिति के मंत्री प्रमुख होते हैं।
इस पर मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि अपने परवाह की जो की अच्छी बात है और मैं कहना चाहता हूं कि आप जब चाहे उनका निरीक्षण कर सकते हैं। इस पर भाटी ने कहा कि एक तरफ आप कहते हो कि चीफ सेक्रेटरी से बड़ा आपका प्रोटोकॉल है। जबकि दूसरी तरफ इन समितियां में प्रधान उपाध्यक्ष है जबकि विधायक सदस्य है। इस पर मंत्री ने कहा कि आपकी मंशा यह होनी चाहिए कि वहां पर काम होना चाहिए कौन बड़ा है कौन छोटा है इससे कोई मतलब नहीं है।


