11 December 2025 | फिल्म निर्माण के नाम पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में रिमांड पर चल रहे फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी से पूछताछ जारी है। उदयपुर पुलिस ने भट्ट दंपती और गवाहों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जिसमें मूवी बनाने के दौरान की शर्तों, पैसों के ट्रांजैक्शन और खर्चों के बिल आदि की बात सामने आई।
वहीं यह भी सामने आया कि फिल्मों के निर्माण में 700 वेंडर की आवश्यकता बताई गई। इन वेंडरों में कोई तो चालक निकला तो कोई मामूली आर्टिस्ट। ऐसे में पुलिस अब भट्ट दंपती को लेकर मुंबई जाएगी, जहां उनके कार्यालय से रसीदें और लेपटॉप से साक्ष्य एकत्र करेगी। (स्रोत: पुलिस सूत्र)
पुलिस की रिमांड और जांच की योजना
गौरतलब है कि राजस्थान के इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक डॉ. अजय मूर्डिया ने 17 नवंबर को विक्रम भट्ट समेत 8 लोगों के खिलाफ 30 करोड़ की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में भट्ट दंपती को 7 दिसंबर को मुंबई से इनके घर से गिरफ्तार किया गया था।
वेंडर और को-प्रोड्यूसर की गिरफ्तारी
मामले में 16 नवंबर को वेंडर संदीप और को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। वेंडर को सशर्त जमानत मिल गई थी। वहीं को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी।
भट्ट दंपती की पेशी और वकील की दलील
एक दिन पहले भट्ट दंपती को उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगते हुए कहा था कि उदयपुर से मुंबई की ज्यादा दूरी को देखते हुए मौका तस्दीक और दस्तावेजों की बरामदगी में समय लग सकता है, जिस पर कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड दिया था। भट्ट के वकील जयकृष्ण दवे ने पेशी के दौरान दलील दी थी कि भट्ट के पास मूवी पर खर्च का सारा हिसाब है, वे इससे जुड़े दस्तावेज दिखाने को तैयार हैं।
Follow Niharika Times for all the big news of the country and abroad. Like us on Facebook and follow us on Twitter. Always visit Niharika Times for latest news.


