पोकरण। परमाणु नगरी पोकरण के निकटवर्ती राजमथाई में रविवार को अमर शहीद नरपत सिंह राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अमर शहीद नरपत सिंह राठौड़ ने राष्ट्र सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, देश के लिए दी गई शाहदत को सलाम करते हैं। देश की सीमाओं पर माईनस डिग्री में कड़ाके की ठंड, 50 डिग्री में लू के थपेड़ों के बीच राष्ट्र सुरक्षा में तैनात हमारे जवानों के हौसलों को सलाम करते हैं। आज देश की सीमाएं जवानों की कुर्बानियों की बदौलत सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला वर्चुअली रूप से जुड़े। शहीद राठौड़ के सम्मान में राजमथाई में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं सीनियर सेकण्डरी स्कूल का नाम शहीद के नामकरण करने की घोषणा की गई।इस दौरान ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल, सभापति हरी वल्लभ कल्ला,पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर,पूर्व जिला प्रमुख जैसलमेर अब्दुला फकीर,कुंभ सिंह पातावत, पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा,शहीद की माता, वीरांगना एवं परिवारजन के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।
मंत्रियों ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना: राजमथाई में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, स्वास्थ, शिक्षा, जलदाय, बिजली सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।