बेल का शरबत। बेल का शरबत बनाना आसान तो है ही इसी के साथ यह काफी फायदेमंद भी है। यह थोड़ा मीठा होता है तथा जीरे का स्वाद इसमें चार चांद लगाता है। हालांकि इसे बनाने में थोड़ा समय लगता है परन्तु यह काफी स्वास्थ्यवर्धक होता है। इसलिए इसे घर मे बनाकर आप अपने परिवार वालो के स्वास्थ का ख्याल रख सकते है। चलिये रेसिपी शुरू करें।