विश्वास सारंग ने राहुल गांधी को अनुशासन की नसीहत दी

vikram singh Bhati

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के लिए पचमढ़ी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर पर तंज कसते हुए सारंग ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी की नकल कर रही है, लेकिन नकल के लिए अकल की जरूरत होती है। उन्होंने राहुल गांधी को अनुशासनहीन बताते हुए राजनीति को गंभीरता से न लेने का आरोप भी लगाया। सारंग ने कांग्रेस में गुटबाजी का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने यह स्वीकार कर लिया है कि मध्य प्रदेश में गुटबाजी है।

उन्होंने कहा कि हम तो पहले से कहते आए हैं कि कांग्रेस गुटों और गिरोहों में बंटी हुई है। प्रशिक्षण शिविर को बताया ढकोसला। विश्वास सारंग ने कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर को पूरी तरह से ढकोसला करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने से पहले राहुल गांधी और पार्टी के बड़े नेताओं को खुद अनुशासित होना चाहिए। “गंगोत्री की शुद्धता से गंगा की शुद्धता होती है। सबसे पहले राहुल गांधी स्वयं अपने जीवन में अनुशासन उतारें, तब वह दूसरों को अनुशासन का पाठ पढ़ाएं।” — विश्वास कैलाश सारंग, मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की बद से बदतर स्थिति इसलिए हुई है क्योंकि नेताओं में अपने-अपने गुर्गों को पद देने की होड़ मची हुई थी। सारंग ने दावा किया कि राहुल गांधी ने जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को फटकार लगाई, तो उनकी नजरें दिग्विजय सिंह पर भी थीं। राहुल गांधी की गंभीरता पर उठाए सवाल। सारंग ने राहुल गांधी पर राजनीति को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ गलभइयां करते हुए बिहार में सरकार बनाने का दावा करते हैं, लेकिन चुनाव के बीच में ही जंगल सफारी के मजे ले रहे होते हैं।” उन्होंने राहुल गांधी को ‘स्क्रिप्टेड’ नेता बताते हुए कहा कि वे स्क्रिप्टेड भाषण और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। सारंग ने कहा, “मस्करी और मजेदारी से राहुल गांधी राजनीति करते हैं। जब भी देश में राजनीतिक माहौल गर्म होता है, तो राहुल गांधी या तो विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं या कभी जंगल सफारी पर।” नेहरू परिवार पर ‘वोट चोरी’ का आरोप।

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि वह अपनी नाकामी छिपाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने बिना तथ्यों के वोट चोरी की बातें करने का आरोप लगाया। सारंग ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा, “इस देश में यदि वोट चोरी हुई है तो वह केवल और केवल नेहरू परिवार ने की है। जवाहरलाल नेहरू वोट चोरी कर पीछे के दरवाजे से प्रधानमंत्री बने थे। राहुल गांधी को समझना चाहिए कि राजनीति मस्करेपन से नहीं होती।”

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal