लोकतंत्र में अधिकारों के लिए आवाज उठाना हमारा अधिकार है: संजय सिंह

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि लोकतंत्र में अधिकार के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। आप में वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बहुत दु:ख की बात है। जम्मू-कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आए, उन्हें मिलने नहीं दिया गया। यह क्या है ? इस वक़्त श्रीनगर में हूँ। लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।

आज आप विधायक मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है। सांसद संजय सिंह ने कहा था कि डोडा विधायक मेहराज मलिक के ऊपर पीएसए लगाना गैर संवैधानिक और गैर कानूनी है। यह कही न कहीं केंद्र सरकार की जन विरोधी मानसिकता है। मलिक जनता के लिए अस्पताल मांग रहे थे और सरकार ने उनको पीएसए दे दिया।

Share This Article