राजसमंद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आमेट जिला के दिवेर खण्ड के काछबली मण्डल का पथ संचलन मण्डावर ग्राम में आयोजित किया गया। इस पथ संचलन में 5 से 100 वर्ष तक के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासन के साथ भाग लिया। खास बात यह रही कि यह संचलन लगातार हो रही बारिश के बावजूद हुआ।


