जयपुर। जल संसाधन विभाग ने विभागीय कार्यों के सुव्यवस्थित संचालन और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रमुख अभियंताओं एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के कार्य आवंटन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। विभागीय आदेश में पुनर्गठन के बाद नए कार्य विभाजन को अंतिम रूप देते हुए आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार, उत्तर-हनुमानगढ़, सांचोर, जोधपुर तथा जयपुर स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालयों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए एक सक्षम चैनलाइज्ड सिस्टम लागू किया गया है।
इसके तहत सभी प्रमुख अभियंता अब अपनी टिप्पणियाँ, रिपोर्ट और प्रस्ताव संबंधित अतिरिक्त सचिव (पश्चिम), जल संसाधन विभाग, जयपुर के माध्यम से ही भेजेंगे, ताकि कार्य प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कई बार फील्ड स्तर के कार्यों के चलते प्रमुख अभियंता मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रह पाते हैं, जिससे निर्णय प्रक्रिया प्रभावित होती है। इसलिए अब सभी महत्वपूर्ण प्रकरणों को निर्धारित चैनल के माध्यम से ही निपटाया जाएगा। इससे विभागीय कार्यों में सुचारुता, गति और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
संचालन के बेहतर प्रबंधन हेतु विभिन्न ACE पदों को भी नए कार्य आवंटित किए गए हैं, जिनमें बजट मॉनिटरिंग, प्रोग्रेस रिपोर्ट संकलन, बैठक ड्राफ्ट तैयार करना तथा गैर-राजपत्रित कर्मियों की स्थापना संबंधी प्रकरण शामिल हैं।


