जल संसाधन मंत्री ने दूदू दौरे में बांध का निरीक्षण किया

Tina Chouhan

जयपुर। जल संसाधन विभाग मंत्री सुरेश सिंह रावत ने गुरुवार को दूदू दौरे के दौरान छापरवाड़ा बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बांध से जुड़ी नहरों की मरम्मत कार्यों को गुणवत्तापूर्वक और शीघ्र पूर्ण कराया जाए। नहरों का संचालन समय पर सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्षेत्र में सतत् निगरानी रखें, ताकि किसानों का उनके हक का पानी समयबद्ध मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को छापरवाड़ा बांध के सुदृढ़ीकरण के लिए सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए।

रावत ने कहा कि विभाग आगामी रबी फसल (सिंचाई वर्ष 2025-26) में किसानों तक नहरों के जरिए अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए विभागीय उच्चाधिकारी बांध और नहरों के सुदृढ़ीकरण कार्यों पर सतत निगरानी कर रहे हैं। रावत ने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से सीधा संवाद कर विकास कार्यों की जानकारी ली। बांध दो वर्षों से लगातार ओवरफ्लो: अधिशाषी अभियंता ने छापरवाड़ा बांध के कैचमेंट और कमांड एरिया की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छापरवाड़ा बांध एक वृहद बांध है, जिसकी कुल भराव क्षमता 17 फीट (1236 एमसीएफटी) है।

इसका कमांड एरिया 11741 हैक्टेयर है। छापरवाड़ा बांध दो वर्षों से लगातार ओवरफ्लो हो रहा है। इस बांध की चार मुख्य नहरें हैं, जिनसे दूदू, मौजमाबाद, फागी और मालपुरा तहसील के 52 गांवों के काश्तकारों की लगभग 60 हजार बीघा भूमि की सिंचाई होती है।

Share This Article