राजसमंद में श्री माहेश्वरी सेवा समिति के सचिव प्रदीप लड्ढा ने बताया कि दस दिवसीय नवरात्रि गरबा महारास के समापन पर विजयदशमी के दिन पुरुष और महिलाओं ने शस्त्र पर कुमकुम तिलक, लच्छा और पुष्प वर्षा कर शस्त्र पूजन किया। इसके साथ ही शस्त्र को हाथ में उठाकर भारत माता और मां भवानी माता की जयकारा भी लगाई गई।