देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून में आई प्रलय के बाद सुबह चमोली जनपद की नगर पंचायत नंदानगर में आफत की बारिश (अतिवृष्टि) हुई है। इसके बाद चमोली में बादल फटने से बाढ़ आ गई है, जिससे 6 भवन ध्वस्त हो गए हैं, जबकि 10 लोग लापता हैं। 2 लोगों को बचा लिया गया है। साथ ही, धुर्मा गांव में भी कई भवन धराशाई हुए हैं। यहां दो लोग, जबकि ग्राम सर्पाणि में दो व्यक्तियों के लापता होने की सूचना मिली है।
इस प्रकार कुल दस लोग लापता होने की प्रारंभिक जानकारी है। जिनकी पुष्टि की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और राहत दलों से तत्परता से बचाव कार्य करने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई स्थानों पर आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र, चमोली से प्राप्त सूचना के अनुसार, प्रारंभिक सूचना के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में भारी वर्षा के कारण मलबा आने से 06 भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
घटना में 6 लोगों के लापता होने की सूचना है। दो को बचा लिया गया है। जबकि नंदानगर तहसील के धुर्मा गावं में भी भारी वर्षा के कारण 4-5 भवनों की क्षति की सूचना प्राप्त हुई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार जनहानि नहीं है। मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा है।


