अलाया एफ ने स्लिट स्कर्ट और व्हाइट क्रॉप टॉप में दिए किलर पोज, देखें फोटोज - Niharika Timesअलाया एफ ने स्लिट स्कर्ट और व्हाइट क्रॉप टॉप में दिए किलर पोज, देखें फोटोज - Niharika Times
अलाया एफ ने स्लिट स्कर्ट और व्हाइट क्रॉप टॉप में दिए किलर पोज, देखें फोटोज
अलाया एफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपने लुक्स से इंटरनेट पर धमाल मचाती नजर आती हैं।
अलाया एफ का स्टनिंग लुक देख फैंस ने तारीफों की झड़ी लगा दी है,
अलाया एफ व्हाइट टॉप और ब्लैक कलर की बॉडीकॉन स्कर्ट में बेहद हॉट पोज देती नजर आ रहीं हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए अलाया एफ ने इन्हें कैप्शन दिया - हमेशा सूरज को पकड़ने की कोशिश करती हूं, भले ही वह 35° बाहर हो।
अलाया की इस स्कर्ट में एक थाई-हाई स्लिट भी है, जो इसे और भी क्लासी बना रहा है।
अलाया ने अपने इस लुक को मिनिमल एक्सेसरीज, जिसमें सिल्वर इयरिंग्स और रिंग्स के साथ टीमअप किया।
सोशल मीडिया पर अलाया एफ के लाखों फैंस हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आते हैं।
खुले बालों के साथ स्मोकी मेकअप का टच अलाया के चेहरे पर एक अलग ही नूर दे रहा था।
अलाया एफ व्हाइट टॉप और ब्लैक कलर की बॉडीकॉन स्कर्ट में बेहद हॉट पोज देती नजर आ रहीं...