ब्लू के बाद अब अदिति राव हैदरी ने येलो गाउन में चुराया फैंस का दिल, देखें फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने लेटेस्ट लुक से एक बार फिर जमकर सुर्खियां बटोरीं। 

अदिति राव हैदरी येलो कलर के खूबसूरत गाउन में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला।  

तस्वीरों को शेयर करते हुए अदिति राव हैदरी ने इन्हें कैप्शन दिया "इन फुल ब्लूम विद @lorealparis।" 

लाखों फैंस - वेरी ब्यूटीफुल आइज, मेस्मेराइजिंग ब्यूटी, ओएमजी, ऑलवेज लुकिंग फैब्युलस, ब्यूटीफुल और उफ्फफ जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।  

अदिति राव हैदरी ने अपने इस लुक को गोल्डन इयरिंग्स, रिंग्स, ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ कम्प्लीट किया 

अदिति राव हैदरी ने कान के अपने पहले लुक में ब्लू गाउन में जमकर जलवा बिखेरा था। 

अदिति राव हैदरी को ब्लू गाउन में देख फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो गए थे और अब येलो गाउन में वो फिर कहर ढाने के लिए तैयार हैं।