दीपिका कक्कड़ के बाद अब ननद सबा इब्राहिम हो गई प्रेग्नेंट?
. टीवी की आर्दश बहू सबकी चहीती दीपिका प्रेग्नेंट हैं. दीपिका और उनकी ननद सबा इब्राहिम के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम की प्रेग्नेंसी को लेकर भी बाते हो रही हैं
तीन महीने पहले ही सबा की शादी हुई है. अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में छा गई थीं.
सबा इब्राहिम अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को देखते हुए खुद सामने आकर बताया कि उनकी बीते कुछ समय से उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही है.
पिछले साल 2022 के नवंबर में सबा की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही वह अपने पति के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही है.
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है.
मां बनने वाली हैं
. पिछले कई दिनों से सबा की तबीयत खराब चल रही है. वे व्लॉग भी नहीं बना रही थीं.