ब्यूटीफुल एज़ ऑलवेज, साड़ी में रकुल प्रीत को देख फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
रकुल प्रीत व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं
रकुल प्रीत व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं, जिसके बॉर्डर पर मिरर वर्क है।
खुले बालों में नजरों को झुकाते हुए रकुल प्रीत की इस तस्वीर पर तो फैंस दिल हार बैठे हैं।
रकुल प्रीत ने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है, जो पूरी तरह से मिरर वर्क वाला है।
रकुल प्रीत ने अपने इस एलिगेंट लुक को ब्रेसलेट रिंग्स, इयररिंग्स और चेहरे पर क्यूट स्माइल के साथ एक्सेसराइज किया।
येलो बिकिनी और हैट में एक बीच पर मस्ती करते हुए रकुल प्रीत की ये तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी।
पहले रकुल प्रीत कुछ इस अंदाज में हुस्न का जादू फैंस पर चलाती नजर आईं थीं।