बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी ने चुराए डिजाइनर कपड़े!
बिग बॉस 16 में अपनी दबंगई और फैशनेबल पर्सनैलिटी दिखाकर लाइमलाइट में आईं प्रियंका चहर चौधरी मुसीबत में फंस गई हैं
. प्रियंका पर डिजाइनर इशिता गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
इशिता गुप्ता का कहना है एक्ट्रेस ने उनके कपड़े चुराए और स्टाइल भी कॉपी किया.
30 हजार पाउंड्स इंडियन करंसी में तकरीबन 31 लाख कीमत के कपड़े चुराए गए.
इशिता के मुताबिक, प्रियंका सोशल मीडिया पर बस अच्छा बनने का ढोंग करती हैं. वो असल में दूसरों को बस परेशान ही करती हैं.
इस पूरे मामले पर प्रियंका और उनकी टीम से अभी कोई जवाब नहीं आया है.