हाथ-पैर में धूप से दिखने लगा है कालापन तो लगाएं ये होममेड पैक, दूर हो जाएगी टैनिंग
गर्मी और मानसून की तीखी धूप स्किन को जला देती है। जिसकी वजह से टैनिंग हो जाती है। अक्सर लोग चेहरे को तो ढंक लेते हैं
हाथ-पैर पर होममेड पैक लगाने के लिए सबसे पहले हल्दी को किसी पैन में ड्राई रोस्ट कर लें। धीमी आंच पर हल्दी को सुनहरा भून लें।
इसे ठंडा कर लें। जब हल्दी ठंडी हो जाए तो किसी बाउल में निकाल लें। अब इस भुनी हल्दी में शहद और कच्चा दूध मिला कर पेस्ट तैयार कर लें।
हाथों-पैरों पर इस होमेमेड हल्दी के पैक को लगा लें। हल्का सा जब ये पैक सूखने लगे तो कॉटन को गुलाबजल में भिगो लें।
अब इस भीगे कॉटन से हल्के हाथों से रगड़ें। अच्छी तरह से रगड़कर इसे करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर नॉर्मल तापमान के पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। हाथ-पैरों की टैनिंग हटाने के लिए ये नुस्खा बड़े काम का है।