पोते करण की शादी में दिल खोलकर नाचे धर्मेंद्र, पिता पर टिकी रहीं बेटे बॉबी की नजरें

बॉलीवुड स्टार सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी लव इंट्रेस्ट दृषा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं 

शादी में न सिर्फ सनी देओल दिल खोलकर एन्जॉय करते दिखाई पड़े बल्कि धर्मेंद्र ने भी खूब ठुमके लगाए।  

पोती की शादी में धर्मेंद्र को यूं बिंदास होकर नाचते देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान खिंच गई।  

धर्मेंद्र को लाल पगड़ी पहनकर ब्लैक कोट और प्रिंटेड टाई में डांस करते हुए देखा जा सकता है। उनके ठीक बगल में बॉबी देओल खड़े हुए हैं  

बॉलीवुड के हीमैन को इस तरह 87 की उम्र में डांस करते देखना उनके फैंस के लिए बहुत खुशी की बात है। 

करण देओल घोड़े पर सवार होकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे। 

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी इस शादी में शरीक हुए थे।