पैसों के लिए की थी सलमान खान की बहन से शादी? आयुष शर्मा ने बताया क्या-क्या कहकर ट्रोल करते हैं लोग
आयुष शर्मा और अर्पिता खान की शादी 18 नवंबर 2014 को हुई थी।
एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया। अब उनके दो बच्चे भी हैं,
आयुष शर्मा ने अर्पिता से शादी के चार साल बाद
फिल्म लवयात्री
के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
सलमान खान की फिल्म अंतिम में देखा गया था, यह उनके 5 साल के करियर में आई दूसरी फिल्म थी।
आयुष ने बताया, "जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा तकलीफ पहुंची वो ये थी कि ट्रोल अपनी ही एक थ्योरी के साथ मेरे सामने आते थे
अर्पिता से शादी पैसे के लिए और खुद को बतौर एक्टर लॉन्च करने के लिए की थी।
सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी इसलिए की, ताकि वह खुद को इंडस्ट्री में बतौर एक्टर लॉन्च कर सकें। '