एली अवराम की इन फोटोज पर थम जाएंगी निगाहें, हर लुक है एक से बढ़कर एक - Niharika Timesएली अवराम की इन फोटोज पर थम जाएंगी निगाहें, हर लुक है एक से बढ़कर एक - Niharika Times
एली अवराम की इन फोटोज पर थम जाएंगी निगाहें, हर लुक है एक से बढ़कर एक
खूबसूरत एली अवराम का इंस्टाग्राम हॉट एंड बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है, जिन पर उनके लाखों फैंस दिल हार बैठते हैं।
एली अवराम फुल स्लीव क्रॉप टॉप और डेनिम जींस में अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रहीं हैं।
बॉडीकॉन आउटफिट में सेल्फी लेते हुए एली अवराम की इस तस्वीर को फैंस ने काफी लाइक किया था।
सोशल मीडिया पर एली अवराम के लाखों फैंस हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आते हैं।
एली अवराम की नैचुरल ब्यूटी का कोई जवाब नहीं है और वो विदाउट मेकअप भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।
ब्लैक कलर के कटआउट थाई-हाई स्लिट गाउन में एली अवराम के इस क्लासी लुक पर फैंस लट्टू हो गए थे
एली अवराम अब तक कई टीवी रिएलिटी शोज, म्यूजिक वीडियोज और मूवीज में भी नजर आ चुकी हैं।