IWM buzz अवॉर्ड शो में सितारों ने जमाया रंग, हुमा-उर्वशी से अर्जुन कपूर तक आए नजर

'आईडब्ल्यूएम बज' अवॉर्ड शो में ट्रॉफी के साथ पपराजी को पोज देते हुए हुमा कुरैशी और राजकुमार राव। 

अवॉर्ड शो में अर्जुन कपूर प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्राउन ब्लेजर और ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे।  

वाणी कपूर ने ब्लैक कलर के डीप नेक थाई-हाई स्लिट गाउन में ट्रॉफी के साथ कई जबरदस्त पोज दिए।  

रेड कलर की आउटफिट में नुसरत भरूचा की एक तस्वीर। 

कार्तिक आर्यन ब्लू पैंटसूट में कुछ ऐसे अवॉर्ड शो में शिरकत करते नजर आए। 

अदिति राव हैदरी सिर्फ ब्लेजर पैंट में ट्रॉफी के साथ पोज देती दिखाई दीं।  

शिमरी ब्लैक ड्रेस में हुमा कुरैशी का किलर अंदाज फैंस को काफी पसंद आया।