मौनी रॉय ने ब्लैक और येलो गाउन में रेड कार्पेट में ढाया कहर, देखें किलर लुक

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में जैसे ही रेड कार्पेट पर कदम रखा तो देखने वालों की निगाहें बस उन्हीं पर आकर थम गई। 

मौनी रॉय ब्लैक कलर के गाउन में कहर ढाती नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। 

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में मौनी रॉय बेहद किलर अंदाज में नजर आ रहीं हैं। 

न्यूड मेकअप शेड के साथ अपने बालों को एक पोनीटेल में बांध मौनी रॉय इस दौरान हजारों दिलों को जख्मी करती नजर आईं। 

ऑल ब्लैक लुक के साथ ब्लैक शेड्स को मैच करते हुए मौनी रॉय ने एक से बढ़कर एक पोज दिए 

पहले मौनी रॉय येलो कलर के गाउन में रेड कार्पेट पर बेहद प्रिटी लुक में नजर आईं थीं। 

येलो गाउन में मौनी रॉय की तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर छा गईं और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आए।