: 'आदिपुरुष' पर विवादों का नहीं दिख रहा असर, एडवांस बुकिंग खुलते ही जोरदार बिक्री
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' पर एक विवाद खत्म होता है तो दूसरा शुरू जाता है।
। फिल्म के ट्रेलर को टीजर की अपेक्षा अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके गानों को भी पसंद किया गया।
फिल्म की टीम की निगाहें ओपनिंग डे के कलेक्शन पर लगी हुई हैं। 'आदिपुरुष' हिंदी वर्जन की एडवांस बुकिंग शनिवार की रात को खोल दी गई।
फिल्म ने रविवार शाम 6 बजे तक देश के 3 राष्ट्रीय चेन में करीब 18 हजार टिकटों की बिक्री की।
पीवीआर के 8800 टिकट, आईनॉक्स के 6100 टिकट और सिनेपोलिस के 3500 टिकट बिके हैं।
किस सेलिब्रिटी ने बुकिंग की है। वीकेंड पर तीनों चेन में 35 हजार टिकट खरीदे गए हैं।
फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।