पिंक डीप नेक ड्रेस में रकुल प्रीत ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फैंस ने पूछा हॉटनेस का राज

ब्यूटीफुल रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं  

रकुल प्रीत पिंक कलर की फ्रॉक स्टाइल प्लेन आउटफिट में किसी हुस्न की मल्लिका से कम नहीं लग रहीं हैं। 

रकुल प्रीत एक विंडो के पास खड़े होकर गजब के पोज देती दिखाई दे रहीं हैं।  

डीप नेक ड्रेस के साथ मैच करते हुए रकुल प्रीत ने अपने बालों को एक बन में बांधा था।  

रकुल प्रीत ने अपने इस लुक को इयररिंग्स और चेहरे पर क्यूट स्माइल के साथ एक्सेसराइज किया।  

तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल प्रीत ने इन्हें कैप्शन दिया - कितना गुलाबी बहुत ज्यादा गुलाबी है और एक हार्ट इमोजी भी शेयर किया। 

रकुल प्रीत वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल या फिर बोल्ड अंदाज हर लुक में बवाल लगती हैं।