हिना खान की इन तस्वीरों से हो जाएगा प्यार, सादगी और मासूमियत बना देगी दीवाना - Niharika Times हिना खान की इन तस्वीरों से हो जाएगा प्यार, सादगी और मासूमियत बना देगी दीवाना - Niharika Times

हिना खान की इन तस्वीरों से हो जाएगा प्यार, सादगी और मासूमियत बना देगी दीवाना

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस ग रहीं हैं।  

हिना खान ट्रेडिशनल लुक में अपनी किलर अदाओं का जादू फैंस पर चलाती नजर आ रहीं हैं। 

हिना खान के चेहरे की क्यूट एंड किलर स्माइल हजारों दिलों को घायल करने के लिए काफी है। 

ग्लॉसी मेकअप के साथ ओपन हेयर लुक को मैच करते हुए हिना खान ने कैमरे के सामने कई गजब के पोज दिए। 

हिना खान ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को गोल्डन ज्वैलरी के साथ एक्सेसराइज किया, जिसमें एक चोकर, रिंग, और कंगन शामिल है। 

हिना खान ने इसे कैप्शन दिया - वो बोलते रहे...हम सुनते रहे...जवाब आंखों में थे...वो जुबान पर ढूंढते रहे...। 

सोशल मीडिया पर हिना खान के लाखों फैंस हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आते हैं।