टेडी बियर से बने ब्लेजर में नजर आईं उर्फी जावेद, फैन बोला - मुझे अपने खिलौने वापस चाहिए - Niharika Timesटेडी बियर से बने ब्लेजर में नजर आईं उर्फी जावेद, फैन बोला - मुझे अपने खिलौने वापस चाहिए - Niharika Times
टेडी बियर से बने ब्लेजर में नजर आईं उर्फी जावेद, फैन बोला - मुझे अपने खिलौने वापस चाहिए
उर्फी जावेद का हर लुक काफी अलग और अटपटा होता है और ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है।
उर्फी जावेद कुछ ऐसे लुक में नजर आई जिसे देख फैंस हैरान नजर आए,
उर्फी जावेद येलो कलर की मिनी ड्रेस के ऊपर छोटे-छोटे टडी बियर से बने बना कोट पहने नजर आ रहीं हैं,
लुक उर्फी जावेद के अटपटे लुक्स से कहीं बेहतर है, जो वो इससे पहले वियर कर चुकी हैं।
उर्फी जावेद ने इयररिंग्स और हाई-हिल्स के साथ अपने इस लुक को एक्सेसराइज किया और पपराजी को कई पोज दिए।
स्मोकी-ग्लॉसी मेकअप और लुक के साथ मैच करते हुए उर्फी जावेद ने अपने बालों को बन में बांधा।
अपनी टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट करते हुए उर्फी जावेद इस दौरान कुछ इस अंदाज में फोटोज क्लिक करवाती दिखीं
उर्फी जावेद का ये लुक काफी फनी और क्यूट लग रहा है
उर्फी जावेद कई टीवी शोज, टीवी रिएलिटी शोज और वीडियोज में नजर आ चुकी हैं।