मोटापा एक गंभीर समस्या, इसे रोकने की जरूरत- वसुंधरा

Tina Chouhan

जयपुर। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि मोटापा दुनिया भर में महामारी का रूप लेता जा रहा है। इसलिए इसे रोकने का प्रयास सिर्फ राजनेताओं को ही नहीं, सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई लोग बाहर से दुबले-पतले दिखते हैं लेकिन उनमें अंदरूनी चर्बी ज्यादा है जो खतरनाक है। उन्होंने कहा, मैं अपना वजन नहीं बढ़ने देती। इसके लिए नियमित व्यायाम, कीटो, एटकिंस, डैश, इंटरमिटेंट फास्टिंग, जूस क्लेंज जैसी विधियां अपनाती हूं। राजे डॉ.अम्बरीश मित्तल की पुस्तक द वेट लॉस रिवोल्यूशन का विमोचन कर रही थीं।

होटल आईटीसी राजपूताना में एक समारोह में उन्होंने कहा कि दुनिया में एक अरब से अधिक लोग मोटापे से ग्रस्त हैं। 1975 के बाद यह आंकड़ा तीन गुना बढ़ा है। 40 प्रतिशत भारतीय वयस्क मोटापे के शिकार हैं। शोध बताते हैं कि लगभग 80 प्रतिशत लोग वजन घटाते हैं, लेकिन लापरवाही के कारण उनका वजन फिर बढ़ जाता है। भारत के लगभग 15 प्रतिशत बच्चे अधिक वजन वाले हैं, इसलिए स्कूलों में बच्चों को खान पान की शिक्षा देना आवश्यक है, जैसा जापान में होता है। मोटापा कैंसर का जनक है।

Share This Article