डब्ल्यूएचओ ने भारत में तीन खांसी सिरप के खिलाफ चेतावनी दी

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत में पाए गए 3 “खराब गुणवत्ता” वाले खांसी सिरप – कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रीलाइफ – के खिलाफ चेतावनी जारी की है। संगठन ने दुनिया के राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरणों से कहा है कि यदि ये सिरप उनके देश में पाए जाएं, तो तुरंत डब्ल्यूएचओ को सूचित किया जाए। डब्ल्यूएचओ ने स्वास्थ्य पेशेवरों को भी सलाह दी है कि वे इन दवाओं से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव की सूचना अपने राष्ट्रीय नियामक अथवा ‘नेशनल फार्माकोविजिलेंस सेंटर’ को दें।

सीडीएससीओ ने डाइएथिलीन ग्लाइकॉल नामक जहरीले तत्व की मौजूदगी पाए जाने पर निर्माण इकाइयों का उत्पादन रोकने और उत्पाद की अनुमति निलंबित करने के आदेश दिए हैं। संबंधित उत्पाद श्रीसन फार्मास्युटिकल्स, रेडनेक्स फार्मास्युटिकल्स और शेप फार्मा द्वारा निर्मित हैं।

Share This Article