वन्यजीव सप्ताह के दौरान बच्चों में जागरूकता बढ़ाने की योजना

Tina Chouhan

जयपुर। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 2 से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाने की घोषणा की है। इस दौरान देशभर के बायोलॉजिकल पार्कों और चिड़ियाघरों में लोगों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए ये आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नई दिल्ली स्थित केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने देशभर के चिड़ियाघरों और बायोलॉजिकल पार्कों को पत्र लिखा है। इस दौरान यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरैक्टिव सत्रों का आयोजन होगा, जिसमें विशेषज्ञ सहभागिता करेंगे।

साथ ही पेंटिंग, ड्राइंग, पोस्टर व लोगो डिज़ाइन जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों और युवाओं में रुचि जगाई जाएगी। इसके तहत जयपुर के नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क और चिड़ियाघर में भी विभिन्न एक्टिविटीज आयोजित की जाएंगी। वहीं सम्भावना जताई जा रही है कि बाघिन रानी के पाँचों शावकों का नामकरण भी किया जा सकता है। 27 सितम्बर को ये शावक पाँच माह के पूरे हो जाएँगे।

Share This Article