गोविंद देवजी मंदिर में चेन चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया

Tina Chouhan

जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने गोविंद देव जी मंदिर परिसर में चेन चोरी करने वाली बावरिया गैंग की महिला को गिरफ्तार कर दो सोने की चेन बरामद की है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपी साहिबा उर्फ राखी बावरिया (32) कोतवाली भरतपुर की रहने वाली है और यहां जवाहर सर्किल इलाके में रहती है। पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि 3 जून और 12 जुलाई को गोविंद देव जी मंदिर से महिलाओं की गले की चेन चोरी होने की घटनाएं दर्ज हुईं।

इसके बाद वहां सादा वस्त्रों में बनाई गई विशेष निगरानी टीम ने मंदिर परिसर व आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संदिग्धों पर नजर रखी और चेन चोर महिला को गिरफ्तार कर लिया। सीआई धर्म सिंह ने बताया कि साहिबा मंदिरों में दर्शनों की भीड़ में घुल-मिल कर रहती और महिलाओं की गले की चेन पर नजर रखकर मौका पाते ही भीड़ का फयदा उठाकर चेन छीन लेती। बाद में वह सीधे किसी एक ठिकाने पर न जाकर अलग-अलग जगह पर शरण ले लेती थी ताकि पहचान न हो और पुलिस का पता न चले।

Share This Article